Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जमतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, आधार कार्ड निर्माण एवं अद्यतन संबंधी बैठक सम्पन्न


आज मुख्य विकास अधिकारी  रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आधार कार्ड बनाए जाने एवं अद्यतन कार्यों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि आधार कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है, अतः सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं अद्यतनीकरण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि डाकघर (पोस्ट ऑफिस) के माध्यम से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों का निशुल्क आधार पंजीकरण कराया जा सकता है। इस संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आने वाले समय में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति आधार पंजीकरण या अद्यतन से वंचित न रहे, इसके लिए प्रत्येक विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन खड़ाई समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।