जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
भिकियासैण। डा. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण मे आज गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में एक एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत एवं नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को रैगिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, और साथ ही इसके दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. कौशल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य शर्मिला सक्सेना ने बताया कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है, जिसमे नए छात्रों को अपमानित करने या धमकाने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, और इसके मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। इस अवसर पर डॉ• दीपा लोहनी ने भी रैगिंग के विषय में छात्र-छात्राओको अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
