Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

थानाध्यक्ष भतरौजखान ने शांति व सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने के लिए की अपील


थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा आगामी दशहरा, वाल्मीकि जयंती आदि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चौकी भिकियासैंण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी पर्वो को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए मनाने हेतु अपील की गई तथा अराजक तत्वों व सदिग्ध गतिविधियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने हेतु बताया।

थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा उपस्थित जनों को साईबर क्राईम के प्रति जागरुक करते हुए फोन पर किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रलोभन में नही आने और अपनी बैंक अथवा व्यक्तिगत डिटेल किसी से साझा नही करने हेतु बताया गया और सभी को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार नही रखने हेतु कहा गया।
मीटिंग के दौरान चौकी प्रभारी उ0नि0 गंगा राम गोला भी मौजूद रहे।

You missed