Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आगामी दिनों में बढ़ती शीत लहर की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण  बैठक आयोजित की गई।


जिलाधिकारी ने कहा कि शीत लहर से जन-जीवन प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विभाग युद्धस्तर पर तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकाय, विद्युत, जल संस्थान, चिकित्सा तथा आपदा प्रबंधन समेत सम्बंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
नगर निकायों को रात्रि में अलाव की व्यवस्था करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर आदि में विशेष निगरानी रखने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में हीटिंग सिस्टम, दवाइयों और इमरजेंसी सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। आपदा प्रबंधन विभाग को शीत लहर की चेतावनी एवं राहत संबंधी जानकारी समय पर आमजन तक पहुंचाने हेतु अलर्ट सिस्टम सक्रिय रखने को कहा गया।

उपजिलाधिकारियों को निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शेल्टर होम्स में गर्म कपड़ों, कंबलों और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को ठंड बढ़ने की स्थिति में बिजली आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने तथा किसी भी खराबी पर त्वरित सुधार कार्य करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर शीत लहर से बचाव संबंधी तैयारियों की जमीनी समीक्षा करें साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अत्यधिक ठंड के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलें तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु प्रशासन का सहयोग करें।

इसके अतिरिक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने, अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने, नियमित रूप से सत्यापन की कार्यवाही करने, जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करने जैसे कार्यों को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक एवं कड़े दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।