Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं इस दौरान बताया गया कि  कुमाऊं महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के अलावा हिमाचल दिल्ली और मुंबई से भी कलाकारों को बुलाया गया है इस बार के कुमाऊं महोत्सव में दर्शकों को कुछ अलग और कुछ नया देखने को मिलेगा। साथ ही कुमाऊं महोत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा 


खेल प्रतियोगिताओ का भी होगा आयोजन

कुमाऊँ महोत्सव में इस बार खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होना है जिसकी शुरुआत 26/10/23 को 11 बजे से चौघानपाटा से सदभावना दौड़ के साथ होगी, साथ ही अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा, जिसकी जानकारी खेल संयोजक हरीश कनवाल ने दी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी खेल संयोजक हरीश कनवाल  से संपर्क कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते है।

राजकीय इण्टर कालेज में होगा कुमाऊँ महोत्सव 26 अक्टूबर से

महोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया की कुमाऊं महोत्सव 2023 का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक होगा स्थान राजकीय इंटर कॉलेज रहेगा अल्मोड़ा 26 अक्टूबर 2023 को प्राथमिक 11:00 बजे सांस्कृतिक झांकी- जिसमें विभिन्न स्कूलों की झांकियां (थीम – आइए सब मिलकर शुरुआत करें कुमाऊं महोत्सव की के रूप में साइकलिंग रैली) एवं सुभ संदेश हेतु मैराथन दौड़।
सायं 4:00 बजे ओपन माइक प्रतियोगिता, सायं 6:00 बजे बच्चों की शंखनाद प्रतियोगिता, एवं 6:15 से विभिन्न विद्यालय विद्यालयों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, विजेता टीम को ११००० रुo


दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को कुमाऊँ महोत्सव के कार्यक्रम


सायं 4:00 बजे ओपन माइक प्रतियोगिता, सायं 6:00 बजे नृत्य प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल,
दिनांक 27 को स्टार नाइट में उत्तराखंड की मशहूर कलाकार श्वेता मेहरा उनके साथ, गायक कलाकारों में इंदर आर्य एवं मनोज आर्या दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर 2:00 बजे कुर्सी दौड़, सायं 4:00 बजे ओपन माइक प्रतियोगिता,

दिनांक 28अक्टूबर 2023 के मुख्य आर्कषण

28 को स्टार कलाकारों में उत्तराखंड की मशहूर कलाकार करिश्मा शाह रोहन भारद्वाज एवं करण जोशी (केदारनाद) साथ ही दिशा अकादमी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका प्रस्तुत

दिनांक 29 अक्टूबर 2023 के मुख्य आकर्षण


दिनांक 29 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे एपण प्रतियोगिता, दोपहर 2:00 बजे मेहंदी प्रतियोगिता, 4:00 बजे कवि सम्मेलन, मशहूर कवि हर्ष काफर द्वारा सायं 6:00 बजे (बचा हुआ पहाड़ को लेकर अद्भुत प्रस्तुति)
स्टार कलाकारों में अरुणाचल से इंडियन आइडल और इंडिया गॉट टैलेंट फेम जेली कई तमिल की प्रस्तुति उनके साथ रुचि आर्या एवं नाजिम अली ।


दिनांक 30अक्टूबर 2023 के मुख्य आर्कषण


अंडर 15 वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, शाम 6:00 बजे नृत्य प्रतियोगिता प्री सेमीफाइनल एवं कवि सम्मेलन,
स्टार कलाकारों में हिमहंश म्यूजिक्स बैंड की प्रस्तुति, साथ में दिशा अकादमी द्वारा महाभारत नृत्य नाटिका प्रस्तुति


दिनांक 31अक्टूबर 2023 के मुख्य आर्कषण


साय 4:00 बजे कवि सम्मेलन स्टार कलाकारों में गौरव मनकोटी (वाइड) द्वारा प्रस्तुति साथ में घुश्मेश्वर महिला समिति द्वारा झोड़ा प्रस्तुति


दिनांक 1 नवम्ब 2023 के मुख्य आर्कषण
को 6:00 बजे गायन प्रतियोगिता सेमीफाइनल, स्टार कलाकारों में गजेंद्र राणा एवं उनके साथ नवीन बिष्ट सांची वर्मा


दिनांक 2 नवम्ब 2023 के मुख्य आर्कषण
को सायं 5:00 बजे गायन प्रतियोगिता का फाइनल, सायं 7:00 बजे कुमाऊनी फैशन शो
स्टार कलाकारों में उत्तराखंड की मशहूर गायिका माया उपाध्याय इनके साथ गोल्ड मेडलिस्ट भरतनाट्यम कलाकार ज्योति भट्ट साथ में गायका प्रियंका भट्ट

दिनांक 3 नवम्बर2023 के मुख्य आर्कषण

दिनांक 3 नवंबर 2023 को साइन 6:00 बजे नृत्य प्रतियोगिता सेमीफाइनल, स्टार कलाकारों में हिमाचल प्रदेश से पंजाबी गायिका ममता भारद्वाज की प्रस्तुति, उनके साथ मुकेश मेहता एवं शारदा पब्लिक स्कूल की नृत्य प्रस्तुतियां,

दिनांक 4नवम्बर2023 के मुख्य आर्कषण


दिनांक 4 नवंबर 2023 को स्टार कलाकार एoसीo भारद्वाज द्वारा प्रस्तुति, साथ में गोल्ड मेडलिस्ट हर्षित कुमार द्वारा सितार प्रस्तुति, तबले में गर्वित तिवारी द्वारा प्रस्तुति, नृत्य में शगुन त्यागी एवं हर्षित तिवारी की प्रस्तुति,

दिनांक 5 नवम्बर2023 के मुख्य आर्कषण

दिनांक 5 नवंबर 2023 को साय 6:00 बजे नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल,

स्टार कलाकारों में ललित मोहन फौजी, सांथी कलाकारों में राधा तिवारी एवं लावण्या मठपाल की नृत्य प्रस्तुति, साथ में नृत्य प्रतियोगिता की विजेता कलाकार की प्रस्तुति,
प्रति दिवस खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, शतरंज, बॉक्सिंग, आदि के मैच।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक एडo शेखर लकचौरा, संरक्षक अमरनाथ नेगी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, संचालक एवम् सलाहकार डा० संतोष बिष्ट, पंकज भगत, प्रो० विजय मेहता, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, चेतन पांडे, जयदीप पांडे, आदित्य गुर्रानी, भानु पंत, आदि।
कुछ नया- बेस्ट व्लॉग अथवा बेस्ट रील अथवा बेस्ट फोटो (सोशल मीडिया) को प्रथम 11000 / दुतीय 5000/- तृतीय 3000/-। स्कूल टीम प्रतियोगिता में प्रथम 11000/- द्वितीय 5000/- तृतीय 2500/- नृत्य/गायन – प्रतियोगिता में प्रथम 11000/- द्वितीय 5000/- तृतीय 2500/- दिया जाएगा