अल्मोड़ा नगर में चल रहे कुमाऊं महोत्सव के दौरान आम जनता की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत नगर के मॉल रोड पर भारी मालवाहक वाहनों (ट्रक/डंपर व कैंटर) के आवागमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। साथ ही माल रोड से हेरिटेज होटल तक जहां—तहां खड़े किए गए वाहनों को तत्काल हटा लेने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि सीओ तिलक राम वर्मा द्वारा 26 अक्टूबर, 2023 से 05 नवंबर, 2023 तक नगर अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊं महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था में मामूली परिवर्तन के आदेश जारी किये हैं।
आम जनमानस की सुलभता एवं उन्हें यातायात संबंधी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु अल्मोड़ा नगर के मॉल रोड पर भारी मालवाहक वाहनों (ट्रक/डंपर व कैंटर) के आवागमन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
नगर के माल रोड पर प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) समय रात्रि 08 बजे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहती है। वर्तमान में नगर के जीआईसी मैदान में 26 अक्टूबर, 2023 से 05 नवंबर 2023 तक कुमांऊ महोत्सव प्रचलित है। उक्त के दृष्टिगत नगर के माल रोड पर कुमांऊ महोत्सव समाप्ति तिथि तक प्रतिदिन भारी मालवाहक वाहनों (ट्रक/डंपर व कैंटर) का आवागमन समय रात्रि 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
मालवाहक धारानौला और लोअर माल रोड से जायेंगे
उक्त अवधि में भारी मालवाहक वाहन (ट्रक/डंपर व कैंटर) नगर के माल रोड में प्रवेश न कर आवागमन हेतु लोअर माल रोड, अल्मोड़ा का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेगी।
चौघानपाटा से हेरिटेज होटल तक हटा लें सभी वाहन
पुलिस ने यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन के अलावा एक अन्य सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि नगर के मॉल रोड पर हेरिटेज होटल से चौघानपाटा तक कुछ लोगों द्वारा सड़क पर स्थायी रुप से अपने वाहनों को पार्क (खड़ा) किया गया है। जिनके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होने से आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर खड़े वाहनों को संबंधित वाहन स्वामी/चालक तत्काल हटा लें। अन्यथा पुलिस द्वारा संबंधित के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि कुमाऊं महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें