Wed. Dec 25th, 2024
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा -जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय बालिका पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी थीम “मेरे हौसले की उड़ान“ रखी गई। बालिका पंचायत के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत किशोरियों को आत्मनिर्भर एवं साहसी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।


कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कौंडे ने सभी छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने के लिए कठिन परिश्रम करने का आवाहन किया। उन्होंने लैंगिक असमानता पर अपने विचार व्यक्त किये। और कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश भट्ट को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में लमगड़ा की खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट ने कहा कि हम अपनी क्षमताओं का आंकलन नहीं कर पाते हैं जिस कारण हम सफलता से दूर हो जाते हैं। इसीलिए सर्वप्रथम अपनी क्षमताओं को पहचान फिर प्रयास करें, सफलता निश्चित मिलेगी। दूसरी मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में उपस्थित स्याल्दे खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। बालिका पंचायत में जिले के सभी ग्यारह विकासखंडों के 15-15 बालिकाओं की टोलियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कौशलम से जुड़े हस्तशिल्प स्टाॅल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यøम की समन्वयक डॉ दीपा जलाल ने बताया कि सर्वप्रथम विकासखंड स्तर पर बालिका पंचायत का अयोजन किया गया। इसके पश्चात जिला स्तर पर सभी विकासखंडों में प्रतिस्पर्धा आयोजित कराई गई। डाॅ दीपा जलाल ने जानकारी देते हुए बताया की किशोरियों को आत्मनिर्भर और साहसी बनाने हेतु डाइट अल्मोड़ा द्वारा बीते 3 वर्षों से बालिका पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, ऐंपण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, लोकगीत, लोक नृत्य की प्रतिस्पर्धा आयोजित कराई जा रही है। वहीं, वरिष्ठ डायट प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने बताया कि किशोरियों को प्रतिभा निखारने के लिए बालिका पंचायत एक मंच मुहैया कराता है। प्रतियोगिता के परिणाम में गायन में भैंसियाछाना विकासखंड फस्र्ट, मेहंदी प्रतियोगिता में सलोनी जीना, ऐपण में अंजली आर्य, हस्तशिल्प में भैंसियाछाना की हर्षिता पांडे, उमा भट्ट प्रथम, लोक नृत्य में विकासखंड भैसियाछाना प्रथम, कवि सम्मेलन में हवालबाग प्रथम रहा। जबकि ओवरऑल चैंपियनशिप हवालबाग ने ट्रॅाफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम में डॉ नीलम नेगी, मीरा जोशी, मीनू जोशी, डॉ नीलम बिष्ट, विनीता जोशी, डॉ प्रीति आर्या, डॉ बीसी पाण्डे, डॉ जीएस गैड़ा, सविता जनोटी, अनिल कांडपाल, नवीन जोशी, भानु प्रकाश जोशी, किरण भाकुनी, ज्योति पांडे, प्रीति पांडे, शैलजा नयाल, मीरा जोशी, दीप्ति, नीतू सूद, कल्पना वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्राचार्य जी जी गोस्वामी ने किया, कार्यक्रम का संचालन दीपा जलाल, डॉ हेम चंद्र जोशी एवं डॉ विद्या कर्नाटक ने संयुक्त रूप से किया।