Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

साँप का किया सुरक्षित रेस्क्यू
इन दिनों नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में सांपों के आवासीय परिसरों में दाखिल होने की मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। आज पुन: एक दुकान में घुसे वाइपर स्नेक (viper) का रेस्क्यू किया। खास बात यह है कि इसे सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने पकड़ सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।


जाखन देवी में दुकान में घुसा था साँप
आज अल्मोड़ा के जाखन देवी में करीब 5 फीट का वाइपर प्रजाति का सांप दिखाई दिया। वह यहां स्थानीय व्यापारी कन्नू तिवारी की दुकान में जा घुसा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के होश होश फाख्ता हो गए।
एक बार फिर फरिश्ता बन सामने आए अमित साह
बताया जा रहा है कि वह विगत एक सप्ताह से वहीं आस—पास घूम रहा था। जिसकी सूचना कन्नू तिवारी एवं स्थानीय नागरिक दीपक जोशी द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी गई। इसके बाद सभासद अमित साह मोनू पहुंचे और करीब 15 मिनट की मेहनत के पश्चात उसे 5 फीट लंबे वाइपर प्रजाति के सर्प का रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

क्या कारण है कि लोग वन विभाग से पहले अमित साह को कर रहे है फोंन

वन विभाग से पूर्व अमित साह “मोनू” को फोंन का कारण समझ से परे है , वर्तमान में जिस प्रकार लगातार साँप घरों या दूकानों में घुस रहे है ,इसे देखते हुए डीएफओ अल्मोड़ा को एक रेस्क्यू टीम का गठन कर कुछ लोगो को साँप पकड़ने की ट्रेनिग देनी चाहिए , जो कि अभी तक नही किया गया है , इस संबंध पर जब अमित साह से बात की तो उन्होंने बताया कि विभाग का सहयोग खासकर रेंजर एम आर आर्या का उन्हें पूर्ण रूप से मिलता रहा है , पर कर्मचारियों का ट्रेंड ना होना, या आउटसोर्स से कार्य कर रहे कर्मचारियों का इस टीम में आना चिंता का विषय है , क्योकि अगर थोड़ी सी चूक होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों का कोई सुध लेवा नही होगा।