Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा अभियोगी द्वारा एक रिपोर्ट दिनांक 20/11/2021 को हर्ष सिंह बिष्ट एवम राजन सिंह बिष्ट निवासी रैंगल छेत्र सैंज जिला अल्मोड़ा के विरुद्ध अपनी पत्नी और उसके साथ लाठी डंडे बड़ियाठ से मारपीट कर अभियोगी तथा उसकी पत्नी को घायल करने के संदर्भ में लिखाई थी।माननीय सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभांगी गुप्ता की न्यायालय में उक्त वाद चला था।
माननीय न्यायालय द्वारा पत्रावली का अवलोकन कर साक्ष्य को देखकर पिता पुत्र को दोषमुक्त कर दिया। उक्त मामले में अभियुक्तगढ़ की तरफ से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद पंत एवम धनंजय शाह द्वारा की गई।