Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी। आखिर मेहनत रंग लाई, मंगलवार को 17 वे दिन उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए जी जान से लगी रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को सफलता मिल गई। मैनुअल ड्रिलिंग के बाद कार्य अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। रेस्क्यू श्रमिकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को सुरंग में ब्रेक थ्रू हो गया है। जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवान सुरंग से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरंग के अंदर पहुँच चुके हैं। सूत्रों के अनुसार सबसे पहले एक बुजुर्ग श्रमिक को बाहर निकाला गया। अब तक सुरंग से 15 श्रमिकों को डेंजर इलाके से सुरक्षित स्थान तक बाहर निकाला गया है। सभी को सुरंग के अंदर कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। वहां से श्रमिकों को एक-एक कर बाहर लाया जाएगा। एक श्रमिक को बाहर निकालने में करीब दो से तीन मिनट का समय लगेगा। श्रमिकों के परिजनों को सुरंग तक ले लाया गया है ताकि सुरंग से बाहर निकलते ही श्रमिक सबसे पहले अपनों से मिल सके। उधर एम्सकी टीम अलर्ट मोड पर आ गई है,श्रमिकों को चिनुक हेलीकाप्टर द्वारा एयर लिफ्ट किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।