Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़-भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा-आज दिनांक 04-09-2023 को मां नंदा देवी के गीता भवन में मां नंन्दा देवी मेला 2023 के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन मुख्य संयोजक मनोज सनवाल जी के द्वारा किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर श्री जयवर्धन शर्मा द्वारा मेले को भव्य रूप देने हेतु व्यापक चर्चा की गई। जिसमें मनोज वर्मा जी द्वारा कदली का वृक्ष फलसीमा से लाया जाएगा।मेला समिति एवं प्रशासन के बीच सहमति बनी, मेला नंदा देवी परिसर एवं एडम्स में कार्यक्रम किए जाएंगे।सुशील शाह जी को व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष व भैरव गोस्वामी को महासचिव बनने पर कमेटी ने उनका स्वागत किया और बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री जयवर्धन साह जी ने समस्त विभागों को अपने अपने जिम्मेदारी को यथा समय ठीक करने के निर्देश दिये,तथा बी.एस.एन एल व अन्य केबल नेटवर्क को निर्देशित किया की शोभा यात्रा के मार्ग से पड़ने वाले तारो को हटाने के लिए कहा , सी.ओ अल्मोड़ा ने कानून व्यवस्था को चाक चौबन्द करने के निर्देश दिये। पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिहं चौहान ने कहा मेले को सौहार्द पूर्ण ढंग से मेले को सम्पन्न कराने की प्रबुद्धजनो से अपील की।


तथा उन्होंने दो मेला इन्स्पेक्टर को नियुक्त कर नशेडी़ व अराजक तत्वों पर कडी़ निगरानी रखने का आश्वासन दिया।बैठक में जलसंस्थान,पी.डब्लू.डी, विद्युत विभाग , स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगरपालिका के अधिकारी व समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सर्व सम्मति से संजय साह रिक्खू जी को एडम्स में होने वाले समस्त कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गयी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह द्वारा मेले में सांस्कृतिक शोभा यात्राओं में जलपान व बाजार में बिजली मालाओं से सजाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा व्यापार मंडल मेले में अपना पूर्ण योगदान देगा।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जलपान व्यवस्था को व्यापार मंडल की ओर से की जाएगी।और मेले को अपना पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।आज की बैठक में आनन्द सिह बगडवाल,जीवननाथ वर्मा,धन सिंह मेहता, निर्मल जोशी,किशन गुरुरानी,दिनेश गोयल,नरेन्द्र वर्मा,अनूप साह,तारा चन्द्र जोशी,अर्जुन बिष्ट,अमित साह मोनू,मनोज जोशी,कुलदीप मेर,राजेन्द्र बिष्ट,जगत तिवारी ,दिनेश मठपाल,गीता मेहरा, मीना भैसौडा़,रवि गोयल,रक्षित साह,नमन बिष्ट,रवि कन्नोजिया,सन्तोष मिश्रा,दीपक वर्मा,गोविन्द मेहरा,मंदिर एवं मेला समति,समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।