Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

हरिद्वार जिले के गाजीवली गांव में मृदा एवं जल स्वच्छता को बनाये रखने के लिए उत्कर्ष नव चेतना व उत्थान संस्था द्वारा संचालित व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद द्वारा वित्त पोषित परियोजना ’’मिट्टी और पानी की गुणवत्ता की सुरक्षा के लिए विज्ञान संचार’’ में जनपद हरिद्वार के ब्लाक बहादराबाद के अन्तर्गत पानी एवं मिटटी प्रबंधन की आवश्यकता को देखते हुए पानी सूरक्षा, गुणवत्ता व सरंक्षण के वैज्ञानिक उपायों के लिए स्थानीय कृषक महिलाओं पुरूषों एवं युवा वर्ग को तीन दिवसीय मिटटी पानी परिक्षण एवं प्रबंधन के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया यह भी बतलाया गया कि किस प्रकार इस र्कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा यह बतलाया गया। प्रशिक्षण उपरान्त किस प्रकार इसें आगे भी जारी रखा जाएगा इस पर चर्चा की, महिलांओं और किसानों के माध्यम से लक्षित क्षेत्र के युवा हितधारकों के बीच जल एव मिटटी के प्रति विज्ञान साक्षरता के माध्यम से जल संरक्षण एवं मृदा व जल परीक्षण, जल में पाये जाने वाले यौगिकों के बारे में विस्तार से बतलाया गया, डाॅ अरूण शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में बतलाया गया कि पेयजल को धरेलू स्तर भी किस प्रकार से शुद्ध किया जाए एवं इसका स्वयं द्धारा किस प्रकार परिक्षण किया जाए समझाया गया एवं प्रशिक्षण कर बतलाया गया।


जल को स्वच्छ जल एवं स्वास्थ्य के बीच संबन्ध तथा मिटटी में पाये जाने वाले तत्वों एवं तत्वों की कमी से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा की, मिट्टी की धट रही गुणवत्ता को बढाने के तरीकों को साझा किया तथा मिटटी जाॅच व सीखने के लिए जागरूकता अतः उस दृष्टि से मिटटी व पानी की गुणवत्ता व स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है इस हेतु मिट्टी व पानी की गुणवत्ता की सुरक्षा के लिए स्थानीय किसानों व महिलाओं दक्ष बनाकर व समुदाय को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 13.12.2023 को ग्राम गाजीवली, हरिद्वार में तीन दिवसीय मृदा एवं जल जाॅच प्रशिक्षण का समापन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान 32 स्थानीय युवा किसान वर्ग एवं महिलांए उपस्थित थी उन्हें मिट्टी व पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करवाने और अन्य किसानों और महिलाओं को मिटटी पानी जाॅच के लिए उत्प्रेरित करना इसमें सदर्भ व्यक्ति डाॅ संजीव कुमार कृषि विशेषज्ञ, डाॅ. अरूण शर्मा पर्यावरण वैज्ञानिक एवं जल जाॅच विशेषज्ञ एवं डाॅ. दीप शिखा शर्मा मृदा जाॅच विषेशज्ञ परियोजना समन्वय श्री राजीव चन्द्र, श्री पंकज चावला एवं श्री कमलेश कोहली इत्यादि उपस्थित थे जिन्होंने जल एवं मृदा पर अपने व्याख्यान दिये कार्यक्रम में उपस्थित सहभागीयों के नाम श्री हरीश चन्द्र डुंगरीयाल, श्री सुरेश कुमार, श्री रविन्द्र कुमार, श्री प्रमोद कुमार श्रीमती ममता इत्यादि उपस्थित थे।