जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा -15-दिसंबर आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्राम डालाकोट के चारों ओर उगी कुरी की झाड़ियों को काटने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि गांव के चारों ओर कुरी की झाड़ियों में जंगली जानवरों ने डेरा बना लिया है जो खेती बाड़ी को तो चौपट कर ही रहे हैं किसानों के पालतू पशुओं को भी अपना निवाला बना रहे हैं यही नहीं आस पास के गांवों में बिगत तीन वर्षों में चार लोग भी बाघ के शिकार हो चुके हैं गांव के लोग अनेक बार शासन/प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिख चुके हैं इस गांव से इंटर कॉलेज नगरखान के लिए अनेक गांवों के बच्चे आते जाते हैं यहां कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्र में मांग की गयी है कि मनरेगा अथवा बन बिभाग की किसी योजना से झाड़ी कटान कराया जाय।पत्र मे जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ब्रह्मानंद डालाकोटी नवीन डालाकोटी शंकर दत्त के हस्ताक्षर है!
