Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट ने योगा ओलंपियाड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के दो विद्यार्थी सूरज बिष्ट व प्राशु भैसोड़ा को बधाई एवं शुभकामना दी ! ये दो खिलाड़ी स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान S-VYASA UNIVERSITY बेंगलुरु कर्नाटक में दिनांक 30-12-23 से 1- 1-2024 तक चलने वाले योगा ओलंपियाड नेशनल एंड इंटरनेशनल लेवल 2023-24 प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे !
इन खिलाड़ियों ने दिनांक 22- 11- 2023 को हिमालयन राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता श्रीनगर उत्तराखंड में प्रतिभाग किया अब ये खिलाड़ी S-VYASA UNIVERSITY बेंगलुरु कर्नाटक में सूर्य नमस्कार, कंपल्सरी आसन, प्राणायाम, क्रिया, मुद्रा, बंध व ध्यान के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश करेंगे, साथ ही योग विज्ञान विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी , लल्लन कुमार सिंह , विद्या नेगी , गिरीश अधिकारी , हेमलता अवस्थी आदि ने बधाई दी एवम् उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !!