जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

विधानसभा अल्मोड़ा के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों (बंदर, सूअर, तेंदुओं) के आतंक से मुक्ति दिलाने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम रहा है। इसके लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक क्षेत्र वासियों की गम्भीर समस्या को देखते हुए कल दिनांक 18.12.2023 को इसके विरोध में कन्जरवेटर कार्यालय धार की तूनी में 12 बजे से धरना / घेराव करेंगे। क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कल इस धरना-घेराव कार्यक्रम से वन विभाग के उच्च अधिकारियों को चेताने का कार्य करेंगे और अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
