जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

जनहित की सेवा और आंखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज मनान के प्राइमरी स्कूल में आई क्यू सेन्टर के वरिष्ठ डाक्टर जेसी दुर्गापाल और उनके सभी साथियों के द्वारा एक निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें प्रातः 10बजे से दोपहर दो बजे तक लगभग 80मरीजो की जांच की गई जिसमें 30मरीजोको चश्मे की राय 50रोगियो को सफेद मोतियाबिंद के लिए चयनित किया गया डाक्टर जेसी दुर्गापाल ने लोगों को राय दी कि अगर समय रहते हुए आंखों की जांच कर ली जाए तो आंखों को खराब होने से बचाया जा सकता है आंखों अनमोल है इसे सदैव बचाकर रखना चाहिए घूप में छाता का प्रयोग करना चाहिए हरी पत्तेदार सब्जियां रसेदार फल का प्रयोग करना चाहिए , सुबह सुबह आंखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए हरी दूब घास पर चलना चाहिए जिन मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया
है उनका अपरेशन कर्बला के अस्पताल से आए डॉ द्वारा कराए जाएगा मरीजों को शिविर में निशुल्क दवा वितरित की गई शिविर में सुन्दर लटवाल रोहित,स्कूल के प्रधानाचार्य समाज सेवी नन्दन राम का सहयोग रहा
।
