Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 18-12-2023 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा उनसे विचार- विमर्श कर समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की अपील की गयी।
इस दौरान उपस्थित जनों को विभिन्न अपराधों/सुरक्षा, कानूनी प्रकिया एवं हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
गोष्ठी के उपरांत सभी को उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग एंव उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के सहयोग से विश्व अल्प संख्यक अधिकार दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित पत्रिका वितरित की गयी।