Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा -24-दिसंबर आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलापंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने बताया है कि राज्य आंदोलनकारी 26दिसंबर को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगरखान के प्रांगण में सांकेतिक धरना देंगे, विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्षेत्रीय जनता राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगरखान की ब्यवश्था में सुधार, राजकीय इंटर कालेज नगरखान के भवन निर्माण व इंटर स्तर परगणित विषय खोलने, मनिआगर चनोली मोटर मार्ग में डामरीकरण,सिरोंनिया डालाकोट मोटर मार्ग में डामरीकरण व बिस्तार सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु शासन/प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित करते रहे हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार राज्य आंदोलनकारी भी पैंशन में बढ़ौतरी, क्षैतिज आरक्षण,जिला मुख्यालयों में राज्य आंदोलनकारियों के इतिहास को संग्रहीत करने के संग्रहालय बनाने सहित विभिन्न मांगों के लिए भी ज्ञापन भेजते रहे हैं किन्तु सरकार राज्य आंदोलनकारियों की मांगों पर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही इसलिए राज्य आंदोलनकारी धरने के साथ साथ स्थानीय जनता के साथ भी बैठक कर अपनी मांगों तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन की साझा रणनीति तैयार करैंगे।