Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा-नगर के खत्याड़ी स्थित एक संस्थान पर लाखों रुपए लेकर फर्जी डिग्री थमाने का आरोप लगाते हुए पैरामेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री देकर संस्थान ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, इसके खिलाफ करवाई होनी चाहिए। उन्होंने फीस वापस न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। संस्थान के पूर्व पैरामेडिकल विद्यार्थी चौघान पाटा के गांधी पार्क में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी कोर्स को उत्तराखंड पैराचिकित्सा परिषद से मान्यता नहीं मिली है। लेकिन संस्थान ने उन्हें अंधेरे में रखकर यह कोर्स कराते हुए फर्जी डिग्री थमा दी जो उनके उज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ कह सकते हैं।