Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 19 जनवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखकर द्वाराहाट विकास खंड के बेढुली गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गयी नहरों को सुचारू करने की मांग करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा 2008में इनका निर्माण किया था कुछ समय तक इन नहरों में पानी चला किंतु रखरखाव के अभाव में नहरों क्षतिग्रस्त होती रही। ग्राम वासियों ने विभाग से अनेक बार अनुरोध ही नहीं किया बल्कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत से भी अनेक बार प्रस्ताव पारित कर नहरों को ठीक करने की मांग की गयी। बेढुली गांव में बनी चारों नहरें तथा उनके हेड पूरी भांति क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। योजना का नाम अब प्रधानमंत्री सिंचाई योजना हो जाने से ग्राम वासियों में कुछ उम्मीद जगी थी कि नहरों कि अब जीर्णोद्धार हो जायेगा किन्तु विभाग द्वारा नहरों की कोई सुध नहीं ली जा रही है।पत्र में नहरों का शीघ्र पुननर्निर्माण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये जाने की मांग की गयी है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, महेश पंत के हस्ताक्षर हैं।


You missed