Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा– अल्मोड़ा काँग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुंदरपुर हवालबाग में दिनांक 10 सितंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है।बौनी हाउस नियर सुमन रिजार्ट में आयोजित इस शिविर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा।इस शिविर में हृदय रोग,नेत्र रोग,बाल रोग, शारीरिक रोग,श्वास एवं छाती रोग,स्त्री रोगों की जांच एवं निशुल्क उपचार किया जाएगा।


मरीजों को शिविर में लाने एवं छोड़ने तथा भोजन की व्यवस्था भी उन्हीं श्री कर्नाटक करेंगे।

श्री कर्नाटक ने बताया कि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को शिविर में लाने एवं छोड़ने तथा भोजन की व्यवस्था भी उन्हीं के द्वारा की जा रही है। रजिस्ट्रेशन हेतु 6280696153 एवं 9974009805 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवाशियों से आग्रह किया है कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ अधिक से अधिक जरूरत मंदों तक पहुंचाने का प्रयास करें।