जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा -धौलादेवी ब्लॉक में ग्राम पंचायत अन्डोली के आनन्द वल्लभ पाण्डे का कहना है कि अन्डोली ग्राम के अन्दर जंगल में अवैध कटान लकड़ी कटान , और पेड़ों का कटान किया जा रहा है।और ना ही पेड़ो के अनुमति के लिए रसीद बुक भी नहीं दी जा रही है।
इससे साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत सरपंच का इन अराजक तत्वों से गठजोड़ है। और आए दिन अवैध कटान बढ़ता जा रहा है इस जन हित के मुद्दे को लेकर तुरंत वन पंचायत सरपंच के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वरना समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि हम अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्य रहेंगे।
