Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी व संचालन जिला मंत्री रजनीश जोशी ने किया।


समस्याओं के निदान के लिए हमेशा फार्मासिस्टो का साथ

रजनीश जोशी लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित

जहां दवा-वहां फार्मासिस्ट’ के नारे के साथ अधिवेशन की शुरूवात

जनतानामा अल्मोड़ा डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिला स्तरीय अष्टम द्विवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा रहे उन्होंने अधिवेशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकजुटता ही संगठन की ताकत है। उन्होंने फार्मासिस्टों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए वह उनका साथ देते रहें है और देते रहेंगे उनके स्तर से मांगों की पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे उनकी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक प्रमुखता से पहुंचाएंगे। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
सम्मेलन में एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रांतीय महामंत्री डा. सतीश पांडे समेत अन्य प्रांतीय, मंडलीय व जिला पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए फार्मासिस्ट संवर्ग की प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम् योगदान देने वाले और स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ माने जाने वाले फार्मासिस्टों की उपेक्षा भी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रांतीय व मण्डलीय पदाधिकारियों ने फार्मासिस्टों के पदों में वृद्धि करने पर जोर देते हुए संगठन के सदस्यों में जोश भरा और नारा दिया-’जहां दवा-वहां फार्मासिस्ट’। सभी सदस्यों से एकजुट रहकर आगे आने का आह्वान किया गया। कहा कि यदि संगठन एकजुटता से अपनी लड़ाई लड़े, तो विजयश्री मिलना निश्चित है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज संगठन के मांगपत्र पर अतिथियों के समक्ष चर्चा हुई और इन मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गया। यह ज्ञापन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दुगर्म क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंन्द्रों में सेवारत 535 फार्मासिस्टों के पदों को यथावत किए जाने, आईपीएचएस मानकों के कारण कम हुए पदों को बढ़ाने, प्रत्येक जिला एवं उप जिला चिकित्सालयों में 03 शिफ्टों में इमरजेन्सी ड्युटी के लिए फार्मासिस्टों के अतिरिक्त पदों का सृजन करने, फार्मासिस्टों संवर्ग का पदनाम परिवर्तन किए जाने तथा पदों के पुर्नगठन में आस्थगित हुए 63 पदों को पुनजीर्वित किए जाने आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी व संचालन जिला मंत्री रजनीश जोशी ने किया।

रजनीश जोशी लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित


द्वितीय सत्र में डी के जोशी अध्यक्ष, जे. पी. एस.मनराल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  गोपाल सिंह उपाध्यक्ष, रजनीश जोशी मंत्री, मनोहर मेहता संगठन मंत्री, ललित नेगी संयुक्त मंत्री, कैलाश पपने कोषाध्यक्ष एवम मातृ शक्ति माया पांडे जी संप्रेक्षक चुने गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. पीतांबर प्रसाद, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गढ़कोटी, बेस अस्पताल के पीएमएस डा. पीडी पंगरिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रांतीय महामंत्री डा. सतीश पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री टीआर रौथाण, प्रांतीय संप्रेक्षक संजय कुमार, मंडलीय अध्यक्ष गजेंद्र पाठक, मंडलीय सचिव प्रेम शंकर, मंडलीय कोषाध्यक्ष दिगंबर रावत, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, प्रांतीय प्रवक्ता भूपेश जोशी, सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट सीएस महरा, एनएस राणा, प्रेम चंद्र, अशोक पांडे, भगवती प्रसाद पांडे आदि। प्रमुख अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।