Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

शिव शक्ति क्रिकेट क्लब पहल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल में वीआईपी बॉयज ने रॉयल राजपूत की टीम को शानदार मुकाबले में परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
   हवालबाग के तलाड़ खेल मैदान में आयोजित  फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनीत बिष्ट और पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल राजपूत की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी वीआईपी बॉयज की टीम ने अपने 4 विकिट रहते 13 ओवर 3 बॉल में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच में मैन ऑफ द सीरीज हेमू कंवल,फाइनल मैन ऑफ द मैच मुकेश लटवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – सूरज थाटोला,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – राजेंद्र राणा,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सौरव,सर्वश्रेष्ठ कीपर राहुल कंवल उभरते खिलाड़ी अंशुल कंवल अपने शानदार खेल के लिए दिया गया, अतिथियों ने विजेता टीम को 15000 और ट्राफी, उपविजेता टीम को 10000 और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यहां आयोजक मंडल के प्रधान विनोद कनवाल, चंदन सिंह कनवाल, अर्जुन बिष्ट, आनंद भोज, किशन सिंह बिष्ट, मदन सिंह, विकास कन्नौजिया, गजेंद्र बिष्ट, मनीष कनवाल आदि मौजूद रहे।
—-