जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा आज आरटाओ अल्मोडा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्यालीधार स्थित केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में सड़क सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अल्मोड़ा के संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों और मार्ग संकेत के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और सवार को हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए । इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, नशे का सेवन और वाहन से स्टंट न करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे, तभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
डाॅ सिंह ने दुर्घटना में प्रभावितों की हर सम्भव सहायता करने का भी आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हमे मार्ग दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए ताकि किसी प्रभावित के जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बंसी राम, शिल्पा जोशी तथा परिवहन विभाग के बलवंत सिंह नपच्याल आदि उपस्थित रहे
