जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड बीते बुधवार को ध्वनिमत से पारित हो चुका है। इस बिल को लेकर विधानसभा में काफी चर्चा हुई और उसके बाद सीएम का संबोधन हुआ। इसके बाद ध्वनिमत से शाम को यह बिल पास कर दिया गया। इसे पास करने के बाद उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है क्योंकि आजादी के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा।
बिल पर दो दिन लंबी चर्चा चली, बहस और तर्कों के बाद ध्वनि मत से पास हुआ है। विपक्ष ने चर्चा के दौरान बिल प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश की थी जिसे खारिज कर दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस बिल से समाज में भेदभाव और कुरितिया खत्म हो जाएंगी इसके अलावा इस कानून में संशोधन की गुंजाइश भी रखी गई है। बिल को अब राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और वहां से मुहर लगने के बाद यह कानून राज्य में लागू कर दिया जाएगा तथा ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा।