जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा पिथौरागढ़ चम्पावत को जोड़ने वाला पनार हाईवे अब टू लेन बनने जा रहा है। इसके टू लेन बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अल्मोड़ा – पनार हाईवे का 500 करोड रुपए से अधिक की लागत से चौड़ीकरण होना है और 90 किलोमीटर लंबा अल्मोड़ा- पनार हाईवे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों को आपस में जोड़ने के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है।


इसकी बदहाल स्थिति के कारण तीनों जिलों के यात्री और वाहन चालक इस सड़क से आना जाना पसंद नहीं करते हैं और पिथौरागढ़ टनकपुर रोड़ बेहतर होने के बाद इस हाइवे से आने जाने वाले पर्यटक यात्री और वाहन चालकों की संख्या 70% से भी अधिक गिर गई है जिसके कारण दन्या, पनुवानौला और बाड़ेछीना समेत अन्य बाजारों में यात्रियों की संख्या घट चुकी है और कारोबार भी मंद पड़ गया है इसलिए कारोबारी भी इससे परेशान है। मगर अब हाईवे के चौड़ीकरण से कारोबारियो को राहत मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार हाईवे के चौड़ीकरण में 500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च आने का अनुमान लगाया गया है फिलहाल इसके लिए डीपीआर तैयार हो रही है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।