Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ हल्द्वानी नैनीताल जिले के हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मलिक को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, पुलिस अभी तक धरपकड़ करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। जबकि इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इनमें 2 पूर्व पार्षद और सपा नेता भी शामिल हैं। रविवार को चौथे दिन हिंसा प्रभावित क्षेत्र को छोड़ बाकी शहर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि बनभूलपुरा इलाका अभी भी सील है।


मलिक की बगीचे और उसके आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ताजा हालात के मुताबिक जो खबरें और वीडियो सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, उपद्रवी अपने घरों में ताले लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, कई लोगों के घरों में ताले लटके हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में इलाके में हालात सामान्य हैं।