Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के एस एस पी देवेंद्र पींचा लगातार जनपद पुलिस को कर्तव्य, सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं। हर रोज पुलिस द्वारा किये गए कार्यों के अतिरिक्त बजुर्गों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु भी उन्होंने आदेशित किया है। जिसके तहत कल अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली  धौलछीना थाना पुलिस ने एक नेत्रहीन बुजुर्ग दंपत्ति के बीमार पड़ने पर मदद कर मानवता का फर्ज निभाया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन एवं एकल बुजुर्गों का समय-समय पर कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करने और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके तहत थाना धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी नेत्रहीन बुजुर्ग दंपत्ति संतराम व उनकी पत्नी का समय-समय पर कुशलक्षेम लेने के साथ ही उनको जीवन निर्वाह समाग्री राशन इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाती है। गत दिवस थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि संतराम व उनकी पत्नी का स्वास्थ खराब चल रहा है।

धौलछीना के थानाध्यक्ष द्वारा बीमार दंपत्ति को उपचार हेतु हास्पिटल लाने के लिए थाने से कर्मचारियों को उनके निवास स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा बीमार बुजुर्ग दम्पत्ति को सरकारी हास्पिटल धौलछीना लाकर उपचार व दवाईया दिलाई गयी और ईलाज के उपरांत सकुशल उनके निवास स्थान पर छोड़ा गया।
स्वयं जाकर दवाएं देगी धौलछीना पुलिस
दोनों वृद्ध दंपत्ति दृष्टि बाधित हैं इसलिये उनके स्वस्थ होने तक थाना धौलछीना पुलिस प्रत्येक दिन सुबह और सायं उनके घर पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उनको दवाई देगी। धौलछीना पुलिस द्वारा दृष्टि बाधित वृद्ध दंपत्ति को आश्वासन दिया गया कि स्वयं को अकेला न समझे, थाना धौलछीना पुलिस हर मुश्किल की घड़ी में आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेगी तथा आपकी कुशलता लेती रहेगी। दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा बीमार अवस्था में धौलछीना पुलिस की सहायता पाकर अपने खुश मन से पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया गया।बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करनी वाली धौलछीना पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, होमगार्ड सुनील दत्त व होमगार्ड सुश्री बबीता गोस्वामी शामिल रहे