जनता नामा न्यूज़-दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड।
अल्मोड़ा -14 फरवरी 2019 में (आतंकवादी अटैक) घटना में हुए भारत सी आर पी एफ के काफिले पर आतकवादी हमला जिसमें 40 बीर बहादुर जवान ,अपने शहादद दी ।अमर सपूत( शहीदों) को श्रद्धांजलि के लिए आज 14 फरवरी 2024 को गांधी पार्क,( चौघानपाटा )अल्मोड़ा में दिन में 11:30 पर 14 फरवरी 2019 पुलवामा कश्मीर में देश के 40 सपूतों ने अपनी शहादत दी थी व देश के लिए कुर्बान हो गए। मनोहर सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा
यह किसी परिवार के नहीं पूरे देश के सपूत हैं । उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा परिवार के मनोबल को बढ़ाने के लिए हर वर्ष 14 फरवरी को उन शहीदों को याद किया जाता है। उन अमर शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित किया।तथा उनकी याद में कैंडल जलाकर उनकी आत्माओं के लिए शांति पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोहर सिंह नेगी (अध्यक्ष कुमाऊं मंडल, एक्स पैरामिलेट्री फोर्स पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड, ने उन अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया ।शहर के सभी जनप्रतिनिधि अलग-अलग सेना प्रमुख के पदाधिकारी गण और सिपाही जवान , आम जनता ने अपनी श्रद्धांजलि देकर अपनी बात रखी । इस कार्यक्रम के माध्यम से वीर सपूत को सुंदर श्रद्धांजलि अर्पित की,( एस एस बी सेक्टर हेडक्वार्टर अल्मोड़ा), (आई टी वी पी माउंट ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल बिनोला)
(,22 राजपूत आर्मी के जवान एवं पदाधिकारी,)
एस बी आर एफ फोर्स और, पी डब्लू कुमाऊं चीफ अशोक कुमार, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज सी पी भौसोड़ा, हर्ष वर्धन चौधरी, दीवान सिंह बिष्ट ,आर पी जोशी , शहर की संभ्रांत जनता विभिन्न समितियां के लोगों सहित,मनोहर नेगी जी ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए यह कहा पैरामिलिट्री के शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उन्हें भी वही सुविधा दी जाए जो आर्मी डिफेंस के लोगों को सिपाही को दी जाती है प्रदेश सरकार जल्द से जल्द अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करें तथा एक्स पैरामिलेट्री के लोगों को वही सुविधा दे जो सेना के लोगों को देते हैं इस शहीद दिवस का कार्यक्रम का आयोजन का संचालन कमल कुमार बिष्ट ,(ताइक्वांडो कोच) प्रबंधक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ,एवं हरीश कनवाल ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ,पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, राज्य पतंजलि किसान सेवा समिति के संयोजक जसोद सिंह बिष्ट ,कमल कुमार बिष्ट, गीता मेहरा, भरत पांडे, मंजू नेगी ,लकी वर्मा, प्रेमा बिष्ट, लता बोरा, मीना भौसोडा ,राधा बिष्ट, लता तिवारी, तारा जोशी, पी सी तिवारी, कुंदन लटवाल पूर्व युवा भाजपा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, ने अपनी बात रखी और कैंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की सभी ने अपनी बात रखते हुए वीर शहीदों को नमन करते उनके प्रति अपार श्रद्धा और गर्व और आभार व्यक्त किया। कमल कुमार बिष्ट ने कहा अखंडता एकता का संदेश और शहीदों के प्रति अपार श्रद्धा शीश नमन और देश के जवानों के प्रति गर्व और उत्साह है। हमारे जवान देश की सीमा पर विकट परिस्थितियों पर दुर्गम स्थलों पर अपनी जान की बाजी लगाकर राष्ट्र की अखंडता, एकता, सुरक्षा के साथ-साथ हमारी सुरक्षा और शांति की गारंटी देते हैं। हमें उनके प्रति सम्मान और गर्व हमेशा रहना चाहिए ।
सुरक्षा सेना बल विभन्न विभाग के साथ-साथ विभिन्न अल्मोड़ा विभागों के अधिकारी गण आदि ने सम्मिलित हो कर श्रद्धांजलि दी। सी आर पी एफ के 40 जवानों ने अपना बलिदान दिया।
आई टी बी पी, एस एस बी, एस डी आर एफ, सेना प्रमुख , जवानों व अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
