Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से सघन चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  


पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी द्वारा दिनांक- 19.02.2024 को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान खेती रोड ग्राम कलौटा में अभियुक्त कमल सनवाल के रेस्टोरेंट से 2 पेटी में 48 पव्वे व 11 बोतल देशी शराब बरामद की। कीमत 7000 है। अभियुक्त कमल सनवाल पुत्र पूरन चंद्र, निवासी ग्राम कलौटा, खेती, दन्या, अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी
2. कानि0 पवन थ्वाल

You missed