Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, बार एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न हो गये , तथा चुनाव परिणाम भी घोषित हो गये है इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुन: एड महेश परिहार ने बाजी मार ली है , उन्हें 150 मत प्राप्त हुए उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी एड जमन सिह बिष्ट को 64 वोटों से पराजित किया एड जमन सिंह बिष्ट को 86 मत प्राप्त हुए, तीसरे नम्बर पर 21 मतों के साथ एड केवल सती रहे , महिला उपाध्यक्ष पद पर एड भावना जोशी को 157 मत प्राप्त हुवे उन्होंने एड़ अमिता चौधरी को 61 वोटों से पराजित किया अमिता चौधरी कों 96 मत प्राप्त हुए , उपाध्यक्ष पद पर कवीन्द्र पन्त ने जीत हासिल की उन्होंने निकटकम प्रतिद्वन्दी कुन्दन लटवाल को 34 वोटों से हराया कवीन्द्र पन्त को 130 मत मिले कुन्दन लटवाल को 96 व दिवान लटवाल को 24 मत मिले , सचिव पद पर दीप जोशी पूर्व मे ही निर्विरोध निर्वाचित हुवे है , कार्यकारिणी सदस्यों में रमाशंकर नैनवाल ,सुनील तिवारी ,विवेक तिवारी ,संदीप जुयाल चुने गये, इससे पहले सचिव दीप चंद्र जोशी, उपसचिव प्रेम राम आर्य,कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट,सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,पुस्तकालय लवली दास्पा,संप्रेषक चन्दन सिंह बगड़वाल निर्विरोध चुने जा चुके है।