Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे की तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश के बाद नशे की तस्करों पर लगातार अल्मोड़ा पुलिस कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में एक बार फिर अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में ले जा रहे बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया


इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक-28.02.2024 को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना-सेराघाट तिराहे पर एक व्यक्ति जगदीश सिंह के कब्जे से 02 पेटियों में कुल 96 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पूछताछ में चालक द्वारा उक्त अवैध शराब तस्करी के उद्देश्य से लेकर जाना बताया गया। बरामदगी के आधार पर वाहन चालक/अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी ग्राम सुपई, धौलछीना, अल्मोड़ा      को गिरफ्तार करते हुए  वाहन को सीज किया गया।

अभियुक्त से बरामदगी
02 पेटियों में कुल 96 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब
कीमत- 10,500/- रुपये 

धौलछीना पुलिस टीम
1-हेड कानि0 सुरेन्द्र सिंह नेगी
2- कानि0 धनी राम