Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 10 मार्च आज यहां गांधी पार्क में दुग्ध उत्पादक विकास संगठन द्वारा धरना दिया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दुग्ध उत्पादक और सचिव दुग्ध उत्पादन की मुख्य धुरी हैं दुग्ध संघ से लेकर फैडरेशन तक इन्ही लोगों की मेहनत से चल रहे हैं किन्तु न तो दुग्ध उत्पादकों को उनकी मेहनत के बराबर दूध का मूल्य  मिल रहा है और न, ही सचिव को उनके कार्य के हिसाब से मानदेय इसलिए आज इन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। धरने के माध्यम
से मांग की गयी कि सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप सचिव मानदेय सहायता एक रूपये लीटर तथा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि 5 रूपये प्रति लीटर दे भविष्य में पर्वतीय क्षेत्र में इसे दो रूपये तथा 6 रूपये लीटर किये जाने की आवश्यकता है। सचिवों को पी एफ तथा बीमा सुविधा से जोड़ने की मांग वक्ताओं ने की वक्ताओं ने दुग्ध खरीद मूल्य प्रोत्साहन राशि को छोड़कर 50 रूपये लीटर किये जाने की मांग भी की, वक्ताओं ने दुग्ध संघ में किसी भी स्तर की नियुक्ति में समिति सचिवों को बरियता दिये जाने की भी मांग की । दुग्ध उत्पादकों को समय से भुगतान की मांग करते हुए घाटे में चल रहे दुग्ध संघो अनुदान सहायता अथवा तरल ऋण दिये जाने की मांग भी वक्ताओं ने की।सभी वक्ताओं ने दुग्ध विकास संगठन को विस्तारित और मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि सरकार और दुग्ध संघों ने उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की आन्दोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य हो जायेंगे । आज धरना कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट, रविन्द्र खाती, शिवराज बनौला, हरीश तिवारी, महेश पंत,गिरधर अधिकारी,,हरेन्द जीना ,भवान सिंह धामी, नारायण राम,मोहन सिंह थापा, हिम्मत सिंह विष्ट, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी,गीता बोहरा,तारा विष्ट,भूपाल सिंह,हंशी चौधरी जतिन सिंह,अमित पांडे सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य सम्मिलित हुए