Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

कप्तान रामचंद्र राजगुरु ने शिक्षक प्रशिक्षुओं को पढ़ाया साईबर क्राॅइम का पाठ



अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से शिक्षक प्रशिक्षुओं की साइबर अपराध, महिला सुरक्षा विषय पर बुधवार को शिक्षा संकाय में एक पाठशाला लगाई गई। एसएसपी रामचंद्र राजगुरू ने सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं से स्कूलों में बच्चों को साइबर अपराध, ठगी, नशे के दुष्परिणामों से बचने के उपयों एवं महिला सुरक्षा पर जागरूक करने का आह्वान किया।
बुधवार को कप्तान रामचंद्र राजगुरु एसओजी टीम और साइबर सिक्योरिटी टीम के साथ शिक्षा संकाय में अतिथि लेक्चर देने पहुॅचे। इस दौरान संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा ने उपस्थित शिक्षक प्रशिक्षुओं से ’नशे के दुष्प्रभावांे से जागरूक’ कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने सबसे पहले प्रशिक्षुओं और शोधार्थियों से आस पास घट रहीं साइबर अपराध की घटनाओं के बारे में जागरूक किया। साथ ही वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध’ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार आसानी से बन रहे है। कहा कि आज कल साइबर ठग भी अपराध के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे है। जिसके झांसे में पढ़ लिखे वर्ग भी बढ़ी संख्या में बन रहे हैं।


शिक्षा संकाय में शिक्षक प्रशिक्षुओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा पर किया जागरुक

एसएसपी ने सोशल मीडिया के प्रयोग और उसके दुरुपयोग के बारे मंे भी प्रशिक्षुओं को बताया। कहा कि लगातार बढ़ रहीं घटनाओं से केवल जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है, बचाव के उपाय भी प्रशिक्षुओं और शोधार्थियों के सााि साझा किए। वहीं, उप निरीक्षक सुनील धानिक और सौरभ भारती ने ’पुलिस हेल्पलाईन नंबर’ डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 1930, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या-शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया। इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं, ’महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति’ व एसओएस बटन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इससे पहले शिक्षासंकाय की विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल ने कप्तान रामचंद्र राजगुरु और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं ने अल्मोड़ा पुलिस का फेसबुक पेज लाईक कर मित्र पुलिस की सराहना की।ं साथ ही एसएसपी रामचंद्र राजगुरू की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे जिले में लाॅ एंड आॅर्डर बनाने के साथ ही एसएसपी एक कुशल शिक्षक की भांति प्रशिक्षुओं को साइबर क्राइम का पाठ पढ़ाया गया। जो निश्चित ही सरहनीय है, आज उनके द्वारा पढ़ाए गए पाठ का सभी शिक्षक प्रशिक्षु आत्मसात करेंगे। और विभिन्न विद्यालयों में जाकर सभी बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर डाॅ रिजवाना सिद्दीकी, डाॅ संगीता पवार, डाॅ नीलम, पूजा प्रकाश, ललिता रावत, मनोज आर्या, देवंेद्र चम्याल, शोधार्थी कुंदन लटवाल, मनदीप कुमार टम्टा समेत पीएचडी स्कोलर, बीएड और एमएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।