Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला के मागदर्शन में जनपद अल्मोडा में दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सह जागरुकता अभियान के अनुक्रम में आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा शचि शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावान में सिटी मॉल से शिखर होटल तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट सर की शान है, बचाये सबकी जान है, जीवन बहुमूल्य है, का नारा देते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। सडक सुरक्षा नियमों से जुड़ी पमप्लेट, बुकलेट आदि वितरित किये गये। उक्त रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के पराविधिक कार्यकर्ता विनीता आर्या एवं नीमा मिनवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।