जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा आवास विकास जन कल्याण समिति के द्वारा आवास विकास कालोनी एवम गोलना करडिया गांव के मार्गो की सफाई की गई । समिति के द्वारा समय समय पर जागरूकता संबधी कार्यक्रमों का आयोजन , विभिन्न उत्सवों में किया जाता है
समिति के द्वारा जनसहयोग से मार्गो की सफाई व निर्माण संबंधी कार्य किया जा रहा है ।
इस स्वच्छता कार्यक्रमों में समिति के सदस्य राजू वर्मा , कुंदन सिंह गैंघा, गोपाल सिंह गैड़ा ,दीवान सिंह रावल ,गोपाल बनौला, कुशाल सिंह महर , पुरन चंद्र नैनवाल,मोहन सिंह ,केवल सिंह आदि लोगो ने अपना योगदान दिया ।समिति के अध्यक्ष मंटू भंडारी द्वारा सभी लोगो को सफाई कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया गया
