Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावी होने पर नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान जारी

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड



वाहन चैकिंग के दौरान 72000-/ रुपये बरामद

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
    आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।
 
      इसी क्रम में पालन में SST टीम द्वारा मल्ला चौकी काठगोदाम पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या PB 08 EX 9613 (S.CROS) वाहन स्वामी प्रमोद कुमार पुत्र रेशम लाल निवासी 120 गोल्डन एवेन्यू फेस 1 गड़ा रोड जालंधर पंजाब के कब्जे से कुल 72000/- रुपये बरामद किये गए।
       वाहन स्वामी प्रमोद कुमार से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की
गई।

SST /पुलिस टीम-
1-शंकर शाह (टीम प्रभारी)  SST team
2- उप निरीक्षक फिरोज आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम)

You missed