Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर कसा तंज, बोले—गठबंधन नहीं ठगबंधन

नामांकन के मौके पर अल्मोड़ा रैम्जे इण्टर कालेज में भाजपा की चुनावी जनसभा

अल्मोड़ा: ‘इंडिया गठबंधन में बाराती सब हैं, मगर दूल्हा नहीं है। जिससे यह गठबंधन अब ठगबंधन बनकर रह गया है।’ यह कटाक्ष आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित चुनावी सभा में किया। सीएम ने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाकर फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं।

अल्मोड़ा में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के नामांकन के मौके पर रैमजे इंटर कालेज में चुनावी जनसभा आयोजित हुई। जिसे संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा की ओर से उत्तराखंड में पहला नामांकन आज ऐतिहासिक अल्मोड़ा जिले में हो रहा है।

पुष्कर धामी ने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अल्मोड़ा से 5 लाख मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। साथ ही प्रदेश की पांचों सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण व जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही तीन तलाक से मुक्ति दिलाई। इसके अलावा उनके ऐतिहासिक कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है और मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रुप में सामने आएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के तमाम कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ​नेतृत्व में उत्तराखंड को श्रेष्ठ व विकसित राज्य बनाने के हर सम्भव प्रयास चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने जनता को सदैव वोट बैंक माना है और तुष्टीकरण व भाई—भतीजावाद की राजनीति की है और वंशवाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा​ दिया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है और ऐसे में विपक्ष ने भाजपा को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है, जो अब ठगबंधन बनकर रह गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस गठबंधन में बाराती सब हैं, मगर दूल्हा नहीं है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भाई—चारा बनाए रखने तथा देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। अगर किसी ने भी देवभूमि के माहौल को बिगाड़ा, तो कानून उससे सख्ती से निपटेगा तथा सरकारी व निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले से उसकी भरपाई होगी।