Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।


एक बार फ़िर दिनांक- 25/03/2024 को पुलिस की रात्रि गश्त टीम द्वारा एनटीडी तिराहे के पास वाहन संख्या UA04B8794 वैगनार को रोका गया तो चालक कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया,कार की तलाशी ली गई तो कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर फरार अभियुक्त अबीर उर्फ जिशान अनवर के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।