Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज आधे घण्टे की वर्षा ने लोकनिर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी है, कुछ वर्षों पूर्व तक सड़को के किनारे नाली और बीच बीच मे कलमठ हुआ करते जिससे पानी की निकासी ठीक प्रकार से हो जाती थी, परन्तु आज आलम यह है कि धार की तुनी और रानीधारा क्षेत्र का पानी सड़को पर है, स्थानीय लोगो की कहना है कि जरा सी बारिश में सड़के तालाब का रूप ले लेती है हर बारिश में यही रोना है


लक्ष्मेश्वर पाण्डेखोला रोड़

लोगो का कहना है कि पूर्व में यहां से 100-200 मीटर दूरी पर ऐसी ही स्थिति के चलते सड़क पर गड्ढा हो गया था, पर विभाग शायद अभी भी किसी बड़ी दुर्धटना के इंतजार में है । क्षेत्रीय लोगो का कहना है बारिश के समय यहां डर का सा माहौल बना रहता है, नालियों और कलमठो के स्थान पर अब मकान बन गए है। जिसके कारण सारा पानी सड़को पर बह रहा है ।