Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के तहत आज नामांकन का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. नामांकन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपनी जीत का दावा किया. वहीं, प्रत्याशी टम्टा के नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत विधायक मनोज तिवारी और पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे.


कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन कराने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से जनता त्रस्त है. ऐसे में परेशान जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने उत्तराखंड की पांचों सीट कांग्रेस की झोली में आने का दावा किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया है. डबल इंजन की सरकार में जिस तरह के कृत्य देश और राज्य में हुए हैं, उससे लोग नाराज हैं. चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होना, केदारनाथ में सोने की चोरी और किसानों के मामले में लोग नाराज हैं.