Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अपना बैग सुरक्षित जिसमें मोबाईल, नगदी व अन्य दस्तावेज  पाकर नैनीताल पुलिस का किया आभार


    आज दिनाँक 30 मार्च 2024 को आगन्तुक जागृति निवासी व्यासदेव बिहार हल्द्वानी द्वारा थाने में उपस्थित  सूचना दी कि उसका बैग कालाढूंगी बस स्टैण्ड पर कही खो गया है जिसमें एक मोबाइल फोन, 9140/- रूपये  व अन्य सामान है।
     सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ थानाध्यक्ष कालाढूंगी  भगवान महर द्वारा पुलिस टीम  को तत्काल बस स्टैण्ड कालाढूंगी रवाना किया गया जिनके द्वारा पीडिता की निशानदेही पर बस स्टैण्ड के आस-पास लगे CCTV कैमरो का अवलोकन कर शिकायतकर्ता उपरोक्त का उक्त बैग मय सामान 30 मिनट के अन्दर बरामद कर पीडिता को सुपुर्द किया गया ।
    अपना बैग सुरक्षित पा कर महिला द्वारा कालाढूंगी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया
बरामदगी विवरणः-

बरामदगी पुलिस टीम
1- उ0नि0 जसवीर सिंह
2- का0 अनदीप सिंह
3- कानि0  साजिया अख्तर