Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा अल्मोड़ा: यहां बेस अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षिका के पद कार्यरत दीपा मिश्रा बेस चिकित्सालय में लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गई हैं। उन्हें आज अस्पताल परिवार ने समारोह पूर्वक विदाई दी और स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए सुखमय व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।


इस मौके पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार मेहता दीपा मिश्रा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि सहायक नर्सिंग अधीक्षिका दीपा मिश्रा की कार्यशैली, व्यवहार व सेवाभाव से प्रेरणा लेनी चाहिए।