Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 02/04/2024 को विनय किरौला के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने अधिशासी अभियंता से नगर में बन रही ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की कछुए की चाल से हो रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता व कार्य की गति को तीव्र करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया,साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने विभाग को चेताते हुआ कहा कि 400 साल पुरने नगर अल्मोड़ा को सीपेज हो रहे पानी के साथ बरसाती पानी  की निकासी के लिए बनने वाले नालों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता किया जाता है व नियत समय पर कार्य पूरा नही होता तो चुनावी अचार संहिता खत्म होने पर अल्मोड़ा वासियों के साथ वो ऐतिहासिक नगर अल्मोड़ा को बचाने के लिए अनसन पर बैठने को मजबूर हो जायेगे।
इसके अतिरिक्त विनय किरौला ने नगर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने वार्ड में बन रहे ड्रेनेज सिस्टम की गुणवत्ता व नियत समय पर कार्य पूरा करने के लिए हो रहे कार्य पर निगरानी रखें, ताकि सालों में एक बार बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम का यह कार्य अल्मोड़ा को भगोलिक रूप से मजबूत आधार दे,ताकि अल्मोड़ा की वर्तमान व भावी पीढ़ी अपने को सुरक्षित महसूस करें।
अधिशासी अभियंता से मुलाकात करने वालो में विनय किरौला,के0पी0जोशी,राम सिंह रावत, श्याम सुंदर रावत उपस्थित थे।