जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को कांग्रेस कार्यक्रताओं ने लोकसभा चुनावों के मध्य मौहल्ला नर सिंह बाड़ी, टम्टा मौहल्ला, आदि में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में प्रचार कर मतदान की अपील की, इस अवसर कांग्रेस कार्यक्रताओं ने जनता को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल युवा न्याय, युवा रोशनी, जय जवान, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, और हिस्सेदारी न्याय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और साथ ही कहा कि भाजपा सरकार के शासन में युवा रोजगार के लिए दर बदर भटक रहे हैं तमाम युवाओं ने रोजगार उपलब्ध नहीं होने से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, देश भर में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित है उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, केंद्र सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण करने में तुली है जिससे कई लोग घर से बेघर हो गए हैं और अग्निबीर योजना लागू कर युवाओं के सेना में जाने का सपना बन्द कर दिया है जिससे देशभर युवाओं में आक्रोश है जिसका जबाब जनता अब आने वाले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षीयो को विजय बनाकर देगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति विष्ट महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष राधा विष्ट, पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविन्द रौतेला, प्रदेश सचिव लता तिवारी, नगर महामंत्री,वैभव पाण्डे, गौरव बर्मा, प्रताप सिंह सत्याल , महेश आर्या, गोविन्द सिंह मेहरा, जितेंद्र अधिकारी, मदन डांगी, रमेश नेगी, संगम पाण्डे, देवेन्द्र कनवाल, उमेश कनवाल, हेम कांडपाल, सुरेश लाल टम्टा, मनोज जोशी, महिपाल सिंह राजपूत, लीला जोशी, तारा, धीरा, विद्या आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
