जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को अल्मोड़ा के एक निजी होटल में राष्ट्र नीति संगठन द्वारा संयुक्त रूप से अपना धरोहर संगठन के साथ मिलकर के एक प्रेस वार्ता का आयोजन हिंदू नव वर्ष के आगमन के रूप में किया गया

इस प्रेस वार्ता की मुख्य थीम नशाखोरी के खिलाफ युवाओं को जागृत करना अपनी संस्कृति धरोहरों तीज त्यौहार देवी देवताओं के विषय में युवाओं को जानकारी देना और पर्यावरण संवर्धन पर चर्चा करना रखा गया
इस अवसर पर इस अवसर पर राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में पश्चिमी सभ्यता का एक कुचक्र भारतीय सभ्यता को नीलता जा रहा है और इसी का परिणाम है कि आंग्ल नव वर्षों को मनाने के लिए पूरे भारत समेत विश्व में होड़ लगी रहती है जबकि सनातन हिंदू नव वर्षों को मनाने में वर्तमान समय में युवा अरुचि ही प्रदर्शित कर रहा है यह दुख की बात है जहां एक तरफ युवा पश्चिमी सभ्यता रहन-सहन खान-पान की तरफ आकर्षित होकर के भारतीयता और भारत की प्राचीन परंपराओं को भूलता जा रहा है यह भारत के मूल अस्तित्व यहां की महान परंपराओं और भारत के आध्यात्मिक चिंतन पर एक गहरी चिंता की लकीर खींचता है
इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर गोविंद लाल बाल्टियल जी मौजूद रहे जो समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि धारण कर चुके हैं उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि हमें वर्तमान समय में युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने और उन्हें अपने सभ्यता संस्कृति से भली-भांति परिचित कराने की एक महान आवश्यकता है
इस अवसर पर उपस्थित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें और राष्ट्र नीति संगठन ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले समय में वह युवाओं को जागृत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो विद्यालयों में जाकर के युवाओं को इस विषय में अवगत अवश्य ही करवाया जाएगा
इस मौके पर राष्ट्र नीति के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनमें सचिव मनोज पांडे दीपक आर्य कमलेश देवेंद्र मेहता कमल जोशी इत्यादि मौजूद रहे।