Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष देघाट  राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान घटगाड़ बाजार में एक परचून की दुकान में दुकानदार त्रिलोक सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम घुग्ती नैहलगैर थाना देघाट अवैध रुप से शराब बेचते हुए पाया।


दुकानदारके कब्जे से 04 पेटी (जिसमें06 बोतल 8PM whisky , 13 अद्धे 8PM whisky , 28 पव्वे 8PM whisky , 18 अद्धे Bermuda Rum , 48 पव्वे Mcdowells whisky) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।