Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़



बैठक में अस्पताल के बजट 2023 – 24 को व्यय करने की स्वीकृति, विभिन्न कार्यों जैसे धुलाई व्यवस्था, आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि व सर्जिकल आइटम्स तथा अन्य सामग्री की ई निविदा संपन्न कराने के उपरांत अनुमोदनार्थ जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अनुमोदित सभी कार्यों को समय से करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रीति पंत समेत अन्य उपस्थित रहे।