Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: जनपद में आज अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया और इसी के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


अग्निशमन सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आज फायर स्टेशन अल्मोड़ा में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वप्रथम एसएसपी देवेंद्र पींचा ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा के स्मृति परेड में विगत वर्ष में शहीद अग्निशमन कर्मियों को याद किया। उन्होंने शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। साथ सभी मौजूद लोगों ने इन शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र की मौजूदगी में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें।” थीम के साथ मनाया। ऐसा ही कार्यक्रम फायर स्टेशन रानीखेत में भी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में हुआ।

अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नगर क्षेत्र में रवाना किया। फायर सर्विस कर्मियों ने लाउडस्पीकर एवं पंपलेटों के माध्यम से तथा वाहनों में प्रेरणा देते बैनर लगाकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह आगामी 20 अप्रैल, 2024 तक चलेगा।